मंत्रियों ने द्विपक्षीय मामलों और हवाई यात्राओं को लेकर बातचीत की
UAE दूतावास नई दिल्ली ने ट्विटर के माध्यम से बताया कि संयुक्त अरब अमीरात विदेश व्यापार राज्य मंत्री महामहिम थानी अल जायोदी और भारतीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया के बीच मुलाकात हुई।
संयुक्त अरब अमीरात विदेश व्यापार राज्य मंत्री, भारतीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने द्विपक्षीय समझौतों, हवाई संपर्क पर चर्चा की@ThaniAlZeyoudi @drahmedalbanna @JM_Scindia @UAEembassyIndia pic.twitter.com/dpeZSvGDxu
— यु.ऐ.इ फोरसान • യൂ.എ.ഇ ഫൊർസാൻ (@ForsanHindi) September 22, 2021
दोनों मंत्रियों ने द्विपक्षीय समझौते और हवाई यात्राओं को लेकर बातचीत की। साथ ही भारत में संयुक्त अरब अमीरात के राजदूत महामहिम डॉक्टर अहमद अब्दुल रहमान अल बन्ना भी शामिल थे।