संयुक्त अरब अमीरात सरकार ने 4 तरह के नए वर्क परमिट की घोषणा की गई
फेडरल कर्मचारियों के लिए संयुक्त अरब अमीरात सरकार ने 4 तरह के नए वर्क परमिट की घोषणा की। इनमें साईट पर जाकर काम करना, Intensive working hours, Hybrid work जिसमें घर के साथ साइट पर भी काम करना होगा। इसके अलावा रिमोट वर्क की भी घोषणा की गई है।
बताते चलें कि पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात में नए लेबर लॉ को मंजूरी दी गई है। कर्मचारियों की प्रोडक्टिविटी बढ़ाने और वर्कलोड को कम करने के लिए यह फैसला लिया गया था।
इस तरह के एंप्लॉयमेंट पैटर्न की ली गई है मदद –
Full-time employment: इस तरह की पैटर्न में किसी से अकेली फेडरल संस्थान के लिए कर्मचारी को सभी वर्किंग दिन के आधिकारिक वर्किंग अवर्स में काम करना होता है। वहीं पार्ट टाइम की बात करें तो फेडरल संस्थान के लिए कर्मचारी को चुनिंदा समय या दिन के लिए काम करना होता है। टेंपरेरी कॉन्ट्रैक्ट में सभी वर्किंग दिन के आधिकारिक वर्किंग अवर्स में काम करना होता है लेकिन यह टेंपरेरी कॉन्ट्रैक्ट होता है।
इसमें छात्र प्रशिक्षण, एम्प्लॉयमेंट परमिट और वर्क परमिट की सेवा दी जाती है। इसके अलावा यह वर्क परमिट Golden Visa holders को भी दिया जाता है।