संयुक्त अरब अमीरात ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए इसराइल के तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया और इसके साथ ही अबू धाबी की हवाई यातायात कंपनी एतिहाद एयरवेज ने आजपूरे अरब खाड़ी देशों का पहला देश और हवाई यातायात कंपनी बन गया जिसने इजराइल के लिए सीधी उड़ान भरने का फैसला किया.
एतिहाद एयरवेज ने अबइजराइल आने जाने के लिए आज 19 अक्टूबर से फ्लाइट सेवाओं के संचालन की घोषणा कर दिया हैऔर इसके लिए बोईंग 787 ड्रीमलाइनर एयरक्राफ्टएतिहद एयरवेज के तरफ से उपयोग किया जाएगा. पूरी यात्रा 3घंटे 30 मिनट की होगीऔर पहली उड़ान तेल aviv से शुरुआत होगी.
इस स्लाइड के जरिएटूरिज्म इंडस्ट्री के बड़े लोगट्रैवल एजेंट और कार्गो एजेंट कोअबू धाबी लाया जाएगा और उन्हें संयुक्त अरब अमीरात काशहर कराया जाएगाताकि अबू धाबी के टूरिज्म इंडस्ट्री को बढ़ावा दिया जा सके.GulfHindi.com