जल्द ही सिंगल यूज प्लास्टिक होने वाला है बैन
दुबई में जल्द ही सिंगल यूज प्लास्टिक बैन होने वाला है। यह नियम 3 महीने से भी कम समय में लागू होने वाला है। इस वर्ष की शुरुवात से ही अमीरात में सिंगल यूज प्लास्टिक पर 25-fil charge लगाया गया है। यह भी कहा गया है कि दुबई में 1 जून से सभी सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगा दिया जाएगा।
सिंगल यूज प्लास्टिक का अलर्टनेटिव देने के लिए बाध्य नहीं रहेंगे स्टोर
गुरुवार को Dubai Municipality के अधिकारियों के द्वारा इस बात की भी जानकारी दी गई है कि स्टोर कीपर सिंगल यूज प्लास्टिक बैन होने के बाद सिंगल यूज प्लास्टिक का अलर्टनेटिव देने के लिए बाध्य नहीं होंगे। ग्राहकों को खुद ही अपना थैला लेकर जाना होगा। ग्राहकों को अपना ही रियूजेबल बैग लेकर जाना होगा।
लगाया जाएगा जुर्माना
यह कहा गया है कि जो भी इस नियम का पालन नहीं करेगा उसपर Dh200 का जुर्माना लगाया जाएगा। दुबारा गलती पर जुर्माना भी दोगुना कर दिया जाएगा।
कुछ प्लास्टिक को छूट भी दी गई है
इस नियम में कुछ प्लास्टिक बैग को छूट दी गई है जैसे कि Bread bags, ऑनलाईन पैकिंग वाले प्रोडक्ट्स, Trash bin liners, vegetables, meats, fish, और chicken को ढकने वाले प्लास्टिक, Laundry bags, Electronic device bags, Garbage bags और Grain bags.