Flydubai के द्वारा नए स्थानों के लिए शुरू किया जायेगा संचालन
एयरलाइन Flydubai के द्वारा नए स्थानों के लिए विमानों का संचालन जल्द ही शुरू किया जायेगा। एयरलाइन के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि सऊदी के दो स्थानों के लिए विमान का संचालन जल्द ही शुरू किया जाएगा। Al Jouf के लिए फिर से यात्रियों का आवागमन शुरू हो जाएगा और Red Sea International के लिए भी विमानों का संचालन शुरू किया जायेगा।
एयरलाइन के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि Dubai International (DXB) के टर्मिनल 2 से Al Jouf Airport (AJF) और Red Sea International Airport (RSI) के लिए विमानों का संचालन 18 अप्रैल से शुरू किया जायेगा।
सप्ताह में दो बार दी जाएगी सेवा
बताया गया है कि संचालन शुरू होने के बाद यात्रियों को सप्ताह में दो बार सेवा दी जाएगी। Flydubai के Chief Commercial Officer, Hamad Obaidalla ने कहा है कि जीसीसी नेटवर्क के विस्तार से वह काफी खुश हैं। इससे यात्रियों को नया अनुभव मिलेगा।