डिजिटल सेक्टर में फ्रीलांसिग की 197 फीसदी बढ़ोतरी हुई थी
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ने काम तलाश रहे युवाओं के लिए बहुत ही खबर सुनाई है। ऐसा कहा गया है कि 2020 में डिजिटल सेक्टर में फ्रीलांसिग की 197 फीसदी बढ़ोतरी हुई थी। कोरोना के कारण भी इस तरह के जाब्स जैसे कि blogs, podcasts और videos में बढ़ोतरी देखने को मिली है।
डिजिटल कंटेंट से जुड़े काम में 200 फीसदी बढ़ोतरी हुई है
वहीँ डिजिटल सेक्टर में कुछ लोग घर से भी काम करते हैं। LinkedIn पर भी यह कहा गया कि डिजिटल कंटेंट फ्रीलांसर को सबसे ज्यादा हायर किया गया था। अब ज्यादा तर काम ऑनलाइन ही किया जा रहा है। यह भी एक मुख्य वजह है कि डिजिटल कंटेंट से जुड़े काम में 200 फीसदी बढ़ोतरी हुई है।