सऊदी अरब में 5 प्रवासी कामगारों को 14 साल के लिए जेल की सजा सुनाई गई है और वही एक और कामगार को 3 साल की सजा सुनाई गई है.
सऊदी अरब के एक कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए जिसमें प्रवासी कामगारों के ऊपर सऊदी अरब से गैर कानूनी तरीके से पैसे बाहर भेजने के आरोप सिद्ध हुए हैं और इसके बाद कोर्ट के आदेश अनुसार तुरंत कामगारों के ऊपर एक्शन लिया गया जिसमें उनसे 10 मिलियन रियाल सीज किए गए और 80000 रियाल का जुर्माना लगाने के साथ ही उन्हें जेल की अवधि पूरी कर देश से निकाल देने का फैसला किया गया.
पब्लिक प्रॉसीक्यूशन बताया कि कई देशों के नागरिक मिलकर इस गैरकानूनी कार्य को कर रहे थे. जद्दा में 1 प्रवासी कामगार जो एक्सप्रेस कार्गो कंपनी में कार्य करता था उसके पास से 500000 रियाल जब किए गए और पुलिस को उसने बताया कि वह अपने कार्य का फायदा उठा रहा था और विदेशों में गैरकानूनी तरीके से पैसे भेज रहा था.