Mohre के द्वारा शुरू की गई है यह सेवा
संयुक्त अरब अमीरात में Ministry of Human Resources and Emiratisation (Mohre) के द्वारा सभी कर्मचारियों के लिए Involuntary Loss of Employment (ILOE) में पंजीकरण अनिवार्य कर दिया है। ILOE एक तरह का जॉब लॉस इंश्योरेंस है जिसकी मदद से कर्मचारियों की नौकरी छूटने के बाद भी सीमित समय के लिए उन्हें आर्थिक मदद दी जाती है।
(ILOE) में पंजीकरण की आखिरी तारीख जल्द ही होने वाली है समाप्त
बात तो चले कि इस प्रोग्राम में पंजीकरण की आखिरी तारीख 1 अक्टूबर 2023 है। कर्मचारियों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि (ILOE) में पंजीकरण की आखिरी तारीख जल्द ही समापत हो जायेगी। यह कहा गया है कि कर्मचारियों को इस प्रोग्राम में पंजीकरण के लिए जनवरी से लेकर जून तक का समय दिया गया था।
अगर कोई कर्मचारी इस प्रोग्राम में पंजीकरण नहीं करता है तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा
अधिकारियों के द्वारा यह साफ-साफ कहा गया है कि अगर कोई व्यक्ति इस प्रोग्राम में 1 अक्टूबर 2023 तक पंजीकरण नहीं कराता है तो उस पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। जुर्माने के तौर पर कर्मचारी को Dh400 का जुर्माना लगाया जाएगा।
सभी कर्मचारियों को इस प्रोग्राम में पंजीकरण जरूरी है लेकिन कुछ लोगों को छूट भी दी गई है
जैसे कि investors, domestic workers, temporary contract workers, ऐसे रेजिडेंट्स जिनकी उम्र 18 वर्ष से कम है और ऐसे रिटायर लोग जो पेंशन उठा रहे हैं उन्हें इस प्रोग्राम में पंजीकरण नहीं कराना है।