जॉब लॉस इंश्योरेंस स्कीम का उठा सकते हैं लाभ
संयुक्त अरब अमीरात में कर्मचारियों के लिए जॉब लॉस इंश्योरेंस स्कीम की शुरुआत की गई थी जिसकी मदद से अगर कभी किसी कर्मचारी की नौकरी चली जाती है तो उसे आर्थिक मदद दी जाएगी। अब कर्मचारी Involuntary Loss of Employment Scheme (ILOE) – iloe.ae की मदद से आसानी से कैश कंपनसेशन लेना शुरू कर सकते हैं।
शर्तों को पूरा करने के बाद ही दिया जाएगा मुआवजा
कर्मचारियों को मुआवजा प्राप्त करने के लिए जरूरी शर्तों को पूरा करना है। जैसे कि उन्हें इस स्कीम में लगातार 12 महीने तक निवेश करना होगा। इसके अलावा अगर वह बाकी सारी शर्तों को पूरा करते हैं तो जॉब टर्मिनेशन के 30 दिनों के भीतर इंश्योरेंस के लिए क्लेम कर सकते हैं।
कर्मचारी अपने ILOE account में लॉगिन करके आसानी से जॉब टर्मिनेशन के बाद इंश्योरेंस के लिए क्लेम कर सकते हैं। फिर उन्हें claim submission form भरना होगा। फिर कॉन्ट्रैक्ट टर्मिनेशन की डिटेल भरनी होगी। फिर पेमेंट मोड चुनने के बाद क्लेम सबमिट कर देना होगा।