नया Visa system हो चुका है लागू
संयुक्त अरब अमीरात में नया Visa system लागू हो चुकी है। इन सुविधाओं की मदद से अरब में जॉब पाना, पढ़ना सहित कई तरह के काम किए जा सकते हैं। Cabinet Decision No. 65 of 2022 के के तहत ‘Jobseeker Visa’ की नया कैटेगरी लॉन्च किया गया है।
इंट्री वीजा के तहत tourism, visiting a relative or friend, a work mission, exploring job opportunities, exploring business establishment opportunities, medical treatment, study, training, rehabilitation, और courtesy visa इसमें आते हैं। ‘Jobseeker Visa’ धारक यूएई में एंट्री कर सकता है और रह सकता है, इसके लिए किसी स्पॉन्सर की जरूरत नहीं होती है।
अगर आप ‘Jobseeker Visa’ लेने की सोच रहे हैं तो जानें यह जरूरी बात
‘Jobseeker Visa’ लेने की सोच रहे हैं तो आपको यह जानना जरूरी है कि यह वीजा केवल विदेशी आवेदकों को दिया जाता है जिनके पास एक खास तरह का क्वालिफिकेशन होता है। Cabinet Decision के Article (21) में इस बात की जानकारी दी गई है।
इस वीजा को लेने के लिए कामगार का स्किल्ड होना जरूरी है, दुनिया के 500 विश्वविद्यालयों में से किसी एक में ग्रेजुएट होना जरूरी है। बैचलर डिग्री होना आवश्यक है। आवेदक को फाइनेंशियल गारंटी को भी पूरा करना होगा। आपको जॉब कानूनी नियमों के आधार पर ही करना होगा।