गाड़ी लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो जरूर देखें यह खबर

अगर आप वाहन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। हो सकता है कि अब आपको आपके पसंद की गाड़ी जरा मांगी मिले। कई कंपनियों ने गाड़ियों के दाम को बढ़ाने की सूचना दे दी है। इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी के कारण यह फैसला लिया गया है। Maruti Suzuki, Hyundai, Tata Motors, Mercedes-Benz, Audi, Renault, Kia India और MG Motor सहित कई कंपनियों ने प्राइस हाइक की घोषणा कर दी है।

Honda Cars India Vice President ने दी जानकारी

जानकारी के लिए बता दें कि Honda Cars India Vice President (Sales and Marketing) Kunal Behl के मुताबिक रॉ मैटेरियल के इनपुट कॉस्ट सहित regulatory requirements के खर्चों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। जनवरी यानि कि नए साल से नई कीमतें लागू होंगी।

साल 2022 में इन सबसे सस्ती इलेक्ट्रॉनिक कारों ने मचाई धूम, कम बजट में देगी 300KM का रेंज, Price List
https://gulfhindi.com/latest-low-budget-ev-cars-with-best-range/

कौन सी कंपनियों के गाड़ियों के बढ़ेंगे दाम? 

Honda, Hyundai India, Mercedes-Benz, Audi India, Tata Motors, Kia India, Jeep India और Maruti Suzuki कम्पनी के गाड़ियों के दाम अगले साल से बढ़ जायेंगे। यह बढ़ोतरी 50 से लेकर 90 हजार सहित कई गाड़ियों पर 2 से 4 फीसदी हो सकती है।

 

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.