नया लेबर लॉ लागू होने में ज्यादा समय नहीं
यूएई में अब नया लेबर लॉ लागू होने में ज्यादा समय नहीं है। इसमें कई सारे नियमों में बदलाव किया गया है ताकि सभी को सहूलियत हो सके। इस नियम में ओवरटाइम को लेकर भी कई सारी बातें कही गई हैं।
आर्टिकल 19 में ओवरटाइम को लेकर कई निर्देश दिए गए हैं
बता दें कि आर्टिकल 19 में ओवरटाइम को लेकर कई निर्देश दिए गए हैं। यह भी कहा गया है कि ओवरटाइम सभी के लिए भी नही है। नियोक्ता कामगार को ओवरटाइम के लिए बोल सकता है लेकिन दो घंटे से ज्यादा काम नहीं करना होगा। अगर किसी कारणवश इससे अधिक समय तक काम करना पड़ता है तो इसके लिए अतिरिक्त वेतन देना होगा।