पूरी खबर एक नजर,
- लैंड बॉर्डर से एंट्री करने वाले लोगों के लिए निर्देश जारी किए गए हैं
- आज से लागू
अमीरात में लैंड बॉर्डर से एंट्री करने वाले लोगों के लिए निर्देश जारी किए गए हैं
संयुक्त अरब अमीरात में लैंड बॉर्डर से एंट्री करने वाले लोगों के लिए निर्देश जारी किए गए जो 29 मार्च यानी कि आज से लागू हो जायेंगे। लैंड बॉर्डर से आने वाले लोगों को pre-departure PCR टेस्ट कराने की जरूरत नहीं है। लेकिन EDE स्कैनर टेस्ट कराया जायेगा। रिजल्ट पॉजिटिव आने पर PCR टेस्ट किया जाएगा।
बताते चलें कि National Emergency Crisis and Disasters Management Authority (NCEMA) और the Federal Authority for Identity, Citizenship, Customs and Port Security (ICP) ने सभी यात्रियों के लिए नियमों को अपडेट किया है।
एप्प पर ग्रीन पास होना जरूरी
मंत्रालय ने बताया है कि Al Hosn Application पर ग्रीन पास होना जरूरी है ताकि सभी को आसानी से पब्लिक प्लेस पर जाने की अनुमति हो।