Mahzooz ड्रॉ के की तरफ लोगों के लिए एडवाइजरी जारी
शुक्रवार को Mahzooz ड्रॉ के की तरफ लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। इस बात की जानकारी दी गई है कि Mahzooz का नाम लेकर लोगों के साथ ठगी की कोशिश की जा रही है। Mahzooz ड्रॉ में लोगों को अपना जीवन बदलने का मौका दिया जाता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसका नाम इस्तेमाल कर लोगों के साथ ठगी की कोशिश की जा रही है।
नकली वेबसाइट बनाकर लोगों के साथ ठगी की कोशिश
इस मामले में बताया गया है कि आरोपियों के द्वारा नकली वेबसाइट बनाकर इस में भाग लेने के इच्छुक लोगों के साथ ठगी की जा रही है। ऐसे में अगर आपको इससे संबंधित किसी तरह का संदेश आता है तो सावधान रहने की जरूरत है।
कैसे की जाती है ठगी?
दरअसल, आरोपियों के द्वारा लोगों को संदेश या कॉल किया जाता है। पीड़ितों को लगता है कि वह Mahzooz में पंजीकरण करा रहे हैं लेकिन आरोपी धोखे से उनकी पर्सनल डिटेल निकाल लेते हैं और बैंक डिटेल भी पता कर लेते हैं।
इससे बचने के लिए अपनाएं यह उपाय
धोखे से बचने के लिए केवल Mahzooz की आधिकारिक वेबसाइट का इस्तेमाल करें। आधिकारिक वेबसाइट www.mahzooz.ae का इस्तेमाल करें। इसके अलावा किसी और लिंक पर भरोसा न करें। इसके अलावा अपना passwords, credit card details, या आर्थिक जानकारी शेयर न करें। ध्यान रखें कि Mahzooz किसी से उनकी पर्सनल डिटेल नहीं मांगता।