बुधवार को संयुक्त अरब अमीरात में कई मॉल में पार्किंग शुल्क को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है। अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि Mall of Emirates, City Centre Deira, और City Centre Mirdif के पार्किंग एरिया शुल्क में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा।
सीईओ ने दी जानकारी
दरअसल Majid Al Futtaim Asset Management के सीईओ Khalifa Bin Braik के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि अभी फिलहाल किसी भी तरह के शुल्क में बदलाव नहीं किया जाएगा और ना ही शुल्क को बढ़ाने के बारे में विचार किया जा रहा है। Mall of the Emirates में पहले भी चार घंटा निशुल्क पार्किंग सेवा प्रदान की जाती थी और अभी भी यह सेवा लागू रहेगी।
उन्होंने कहा है की पार्किंग का मुख्य मकसद ग्राहकों को सुविधा प्रदान करना है और उनको इस दौरान होने वाली समस्याओं से बचाना है। शुल्क में किसी तरह का चेंज नहीं किया जाएगा। इसके अलावा ग्राहक के समय समय को बचाने के लिए कैमरा के द्वारा लाइसेंस प्लेट कैप्चर किया जाता है ताकि यात्रियों को रुक कर इसके लिए परेशान ना होना पड़े।