रमजान के दौरान markets और slaughterhouses के खुलने की टाइमिंग जारी
यूएई में रमजान को लेकर तैयारियां जोरों पर है। इधर कोरोना को लेकर अधिकारियों के द्वारा तरह तरह के निर्देश दिए जा रहे हैं। शुक्रवार को Ras Al Khaimah Municipality Department ने बताया कि रमजान के दौरान markets और slaughterhouses के खुलने की टाइमिंग की जानकारी दी है।
यहां होगी टाइमिंग
Ras Al Khaimah Slaughterhouse और Al Ghayl सुबह 6:00 से दोपहर 12:00 बजे तक खुलेंगे।
वहीं central abattoir Al Falaih सुबह 6:00 से शाम 6:00 बजे तक खुलेंगे।
Ras Al Khaimah Fish Market और
the Dakdaga Fish Market सुबह 6:00 से दोपहर 12:00 बजे तक खुलेंगे और
Al Mairid दोपहर 1:00 से रात 9:00 बजे तक खुला रहेगा।
Al Dara border crossing सुबह 9:00 से शाम 7:00 बजे तक और
livestock market सुबह 6:00 से शाम 6:00 बजे तक खुला रहेगा।
नियम का उल्लंघन करने वाले को मिलेगी सजा
बता दें कि नगरपालिका ने यह साफ कर दिया है कि इस दौरान कोरोना के खिलाफ दिए गए सभी दिशा निर्देशों का पालन करना आवश्यक होगा। अगर कोई किसी भी नियम का उल्लंघन करते पाया जाता है तो उसे सख्त सजा दी जाएगी।