आज की खबर बहुत ही चौका देने वाली है क्या आपने कभी बीख मांग रहे लोगों पर केस फाइल होते देखा है नहीं सुना है तो सुनिये ऐसा ही संयुक्त अरब अमीरात में हुआ जहाँ पर तीन लोगों को कोर्ट में हाजिर होना पड़ा क्योंकि वे बीख मांगते हुए पकड़े गये।
मामला तीन अलग अलग लोगों की है तीनो ने अलग अलग राय भी दी है ।पहला एक महिला का है जो की अरब की ही हैं इनपे आरोप है कि इन्होंने स्टेशनरी बेचने के बहाने से बीख मांगी है और दूसरी केस एक 70 साल अरब मैन की है इनपे आरोप है कि इन्होंने भीख मांगी पर बूढ़े आदमी ने इसे डोनेशन का नाम दिया है और तीसरा एक एशियाई पुरुष की है इन्हें हील एरिया में भीख मांगते पकड़ा गया है ।तो ये हो गयी कानून के नजर में इनके गुनाह अब जानते है कि इसपे Fujairah पुलिस का क्या कहना है पुलिस कह रही है कि उहोंने बहुत लोगों को भीख मांगते हुए पकड़ा है।हालांकि पुलिस का कहना है कि उन्होंने हर जगह पुलिस के लोगों को लगा रखा है ।
तो आइए जानते है बीख मांगना संयुक्त अरब अमीरात में गुनाह क्यों है -तो आपको बता दे अप्रैल ,2018 में uae ने एंटी begging फेडरल लॉ पास किया था जिसमे जो कोई भी गुनाह गार पकड़ा जाता है तो उसे 5,000 DH जुर्माना और साथ ही तीन महीनों के लिए जेल में समय बिताना होगा और साथ ही यदि कोई गैंग्स ऑफ़ बेग्गर्स को कंट्रोल करता है तो उसपे 100,000 धिराम का जुर्माना और साथ ही 6 महीने तक की जेल।
हालाँकि इसकी सुनवाई अगले हप्ते होनी है तो कैसी लगी ये जानकारी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करना ना भूले।बने रहिये हमारे साथ ऐसी ही नए और मजेदार जनाकारी के लिए।