घरेलू कामगारों के private recruiting agencies को पूरी तरह से बंद करने की तैयारी
UAE सरकार घरेलू कामगारों के private recruiting agencies को पूरी तरह से बंद करने की तैयारी में है। private recruiting agencies बदले अब निवासी और प्रवासियों को Tadbeer centres से घरेलू कामगारों को हायर करना होगा।
यह नियम मार्च से पूरी तरह से लागू हो जाएगा।
250 recruitment offices बंद करा दिया है क्योंकि उनके लाइसेंस एक्सपायर हो चुके थे
मंगलवार को Nasser bin Thani Al Hamli, the Minister of Human Resources and Emiratisation (MoHRE) ने Federal National Council (FNC) के सदस्य को बताया कि मंत्रालय ने 250 recruitment offices बंद करा दिया है क्योंकि उनके लाइसेंस एक्सपायर हो चुके थे। अभी फिलहाल 10 ऑफिस काम करने हैं जिन्हें मार्च तक बंद कर दिया जाएगा।
3 साल पहले ही सरकार के द्वारा बनाया गया था Tadbeer recruitment centres
इन सेंटर में housemaids, nannies और दूसरे domestic workers को दूसरे देशों से लाने का काम करता है। Tadbeer recruitment centres 3 साल पहले ही सरकार के द्वारा बनाया गया था और अभी फिलहाल इनकी संख्या पूरे यूएई में 54 है। यहां पर कामगारों के सुरक्षा, सुविधा और अधिकारों की रक्षा की जाती है।
निवासी इस बात से काफी खुश हैं
यूएई सरकार अब घरेलू कामगारों की रिक्रूटमेंट का सारा प्रक्रिया अब अपने हाथ में लेने वाला है।
इस बात से वहां के निवासी इस बात से काफी खुश हैं। उन्होंने सरकार के इस कदम की सराहना की है।
बहुत सारे कामगारों का शोषण किया जाता है, जिस पर अब पाबंदी लगाई जा सकेगी। घरेलू कामगारों को वीजा देने से लेकर उनके ट्रेनिंग की पूरी व्यवस्था की जाएगी।
घरेलू कामगारों को दी जाती है यह रियायतें
इसके अलावा घरेलू कामगारों को मिलने वाली छूट की बात करें तो उन्हें हर साल 30 दिन का medical leave, हर 2 साल पर घर के लिए टिकट, रहने और खाने की अच्छी व्यवस्था, हर सप्ताह 1 दिन का paid रेस्ट, हर दिन 12 घंटे की छुट्टी, medical insurance के साथ हर साल 30 दिन का paid vacation।
Tadbeer centres कामगारों को 4 packages मुहैया करा रहा है। जिसके अंदर :
1 -Direct sponsorship : इस पैकेज के अनुसार तदबीर सेंटर 180 दिन के लिए घरेलू कामगार देगा, और उनकी ईमानदारी का पूरा जवाबदेही भी लेगा।
उसकी वीसा का स्पॉन्सरशिप उसी परिवार के पास होगा जहां वह काम करेगा।
2 -Direct sponsorship after 6 months: इस पैकेज के तहत कोई भी परिवार 6 महीने के लिए घरेलू कामगार को हायर कर सकता है। उसके बाद उसकी वीजा का स्पॉन्सरशिप दोनों की आपसी सहमति पर दूसरे परिवार को दे दी जाएगी।
3 -Tadbeer sponsorship: इसके तहत तदबीर
सेंटर की स्पॉन्सरशिप में आपको घरेलू कामगार हायर करने का ऑप्शन दिया जाएगा।
4 -Time-based packages: इसके तहत परिवार की जरूरत के मुताबिक कामगारों को हायर करने की छूट होती है।