यूएई में मल्टीपल एंट्री वीजा की दी जाती है सुविधा
संयुक्त अरब अमीरात में multiple-entry tourist visa की मांग काफी बढ़ी है। यह कहा गया है कि five-year entry permit से विजीटर्स को आवागमन की आसान सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। यात्रियों के द्वारा इस मल्टीपल एंट्री वीजा के बारे में विस्तार से जानकारी मांगी जा रही है।
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि इस वीजा पर तीन महीने यूएई में रहने की अनुमति मिलती है। यह कहा गया है कि कई यात्री कई बार यूएई में प्रवेश करते हैं इसलिए उन्हें यह वीजा काफी आसान लगता है।
long-term multiple-entry visa से यात्रियों को कई सहूलियत मिलती है
कहा गया है कि लगातार कई तरह की इवेंट्स के दौरान लोगों को यूएई में विजिट करना पड़ता है। ऐसे में वीजा को लेकर उन्हें कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है। मल्टीप्ल एंट्री वीसा उन लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद है जो कि बिजनेस मैन हैं और लगातार यूएई आवागमन करते हैं या फिर ऐसे लोग जिनके रिलेटिव यूएई में रहते हैं और वह उनसे मिलने जाते रहते हैं।