अमीरात में अब नियमों में बदलाव किया जाने वाला है
संयुक्त अरब अमीरात में अब नियमों में बदलाव किया जाने वाला है। इस नियम से लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। National Authority for Emergency, Crisis and Disaster Management (NCEMA) ने एक बड़ा बयान देते हुए बताया है कि संयुक्त अरब अमीरात में मास्क पहनना ऑप्शनल कर दिया जाएगा। कई जगहों पर सामाजिक दूरी के पालन को भी हटा लिया गया है।
वहीं Covid-19 patients के संपर्क में आने वाले लोगों को भी quarantine में रहने की जरूरत नहीं है। ऐसे लोगों को बस पांच दिन पर पीसीआर टेस्ट कराना होगा।
बंद स्थानों पर मास्क लगाने की अनिवार्यता बरकरार
हालांकि मंत्रालय ने यह भी बताया है कि बंद स्थानों पर मास्क लगाने की अनिवार्यता बरकरार है। जो लोग संक्रमित हैं उन्हें पहले की तरह सभी नियमों का पालन करना जरूरी है। यह नियम 26 फरवरी से लागू हो जायेंगे।