संयुक्त अरब अमीरात के National Centre of Meteorology के द्वारा मौसम को लेकर अपडेट जारी किया गया है। मंगलवार सुबह में अलग अलग इलाकों में कुहासे का अलर्ट जारी किया गया था। दुबई, अबू धाबी और Al Ain में गहरा फॉग होने के कारण यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।
सुबह 9 बजे तक विजिबिलिटी में आएगी कमी
बताते चलें के अधिकारियों ने अभी कहा है कि मंगलवार सुबह 9:00 बजे तक हॉस्टल और आंतरिक इलाकों में विजिबिलिटी कम होगी जिसके कारण वाहन चालकों को दिक्कत हो सकता है। अबू धाबी पुलिस ने वाहन चालकों को सावधान रहने की हिदायत दी है। कहा गया है कि हवाएं 10 से लेकर 20kmph तक हवा की गति हो सकती है जो कि 35kmph तक बढ़ सकती है।
इस दौरान स्पीड लिमिट में बदलाव हो रहा है। बदलती स्पीड लिमिट electronic information boards पर दिखाई जाएगी। वाहन चालकों को फॉग और कम विजिबिलिटी के कारण काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। वाहनों के बीच पर्याप्त दूरी होना जरूरी है। सभी यातायात नियमों का पालन करना जरूरी है।