संयुक्त अरब अमीरात ने अभी-अभी इराक में हुए एक बड़े बम विस्फोट को लेकर काफी दुख जताया है और ऐसा करने वालों के ऊपर गुस्सा भी जाहिर किया है.
अब तक मिली जानकारियों के अनुसार 28 लोगों का इसमें देहांत हो चुका है वहीं सैकड़ों लोग काफी बुरे तरीके से जख्मी हैं और अस्पतालों में भर्ती हैं.
यह एक सुसाइड अटैक था जो इराक की राजधानी बगदाद के एक अति व्यस्त मार्केट वाले इलाके में हुआ. इसे इराक में होने वाले चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है.
अभी तक इस अटैक की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है. और जो अब तक देहांत होने के आंकड़ों की पुष्टि हुई है वह केवल ऊपरी है और इसमें संख्या और बढ़ने के आसार हैं.