हर 14 दिन पर कोरोना पीसीआर टेस्ट करवाना होगा
यूएई के शिक्षा मंत्रालय ने कहा है कि अब पब्लिक स्कूल के टीचर और स्टाफ को हर 14 दिन पर कोरोना पीसीआर टेस्ट करवाना होगा। शारजाह के प्राइवेट स्कूल में भी यही नियम लागू होगा। उन्हें यह टेस्ट अपने खर्च पर कराना होगा।
कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज ले लिए हैं तो उन्हें यह नियम पालन करने की जरूरत नहीं है
बताते चलें कि अगर किसी ने कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज ले लिए हैं तो उन्हें यह नियम पालन करने की जरूरत नहीं है। जो लोग भी वैक्सीन लेने के लिए योग्य नहीं है उन्हें भी इस नियम का पालन करना होगा। इन लोगों के टेस्ट का पैसा मंत्रालय के द्वारा दिया जाएगा।
कोरोना नियम उल्लंघन करने पर आपकी सैलरी काट ली जाएगी
वहीं UAE’s ministries and federal government departments के कर्मचारियों को हर 7 दिन पर कोरोना टेस्ट कराने की बात कही गई है। साथ ही यह भी कहा गया है कि कोरोना नियम उल्लंघन करने पर आपकी सैलरी काट ली जाएगी। इसके लिए सबसे पहले दो बार आपको लेटर भी लिखा जाएगा। अगर फिर भी कोई नहीं मानता है तो उसकी 1 दिन की सैलरी काट दी जाएगी। अगर वह फिर से कोई नियम उल्लंघन करता है तो 3 से 5 दिन की सैलरी काटी जाएगी।