यात्रा का विवरण देना जरुरी
दुबई में बुधवार को The Knowledge and Human Development Authority (KHDA) के हवाले से शिक्षकों और बच्चों के लिए फेस टू फेस क्लास करने के पहले दिशानिर्देश जारी किया गया है। जिसमे कहा गया है कि इसके लिए उन्हें अपनी यात्रा का विवरण और क्लास करने के 48 घंटे के अंदर की अवधि की कोरोना नेगेटिव टेस्ट रिजल्ट दिखाना अनिवार्य होगा।
टेस्ट पॉजिटिव आया तो ऑनलाइन करना होगा क्लास
साथ ही यह भी कहा गया कि अगर किसी का रिजल्ट कोरोना पॉजिटिव आता है तो उन्हें 14 दिन घर रह कर ही ऑनलाइन पठन पाठन का काम करना होगा। पीसीआर टेस्ट Dubai Airport या DHA से approved अमीरात के किसी सेंटर से कराएं। बता दें कि ज्यादातर बच्चे ऑनलाइन पढ़ना ही ठीक समझ रहे हैं।GulfHindi.com