रविवार को समारोह का आयोजन किया गया
Expo 2020 Dubai में Watani Al Emarat Foundation today के द्वारा रविवार को समारोह का आयोजन किया गया जिसमें क्राउन प्रिंस भी शामिल हुए। यह समारोह ‘International Volunteer Day’ के मौके पर करीब 600 volunteers के सम्मान में आयोजित किया गया था।
वहीं इस समारोह में Reem bint Ebrahim Al Hashimy, Minister of State for International Cooperation and the Director General of Expo 2020 भी शामिल हुए। वाकई में volunteers के द्वारा किया गया काम सराहनीय है।
लोगों को सामाजिक जिम्मेदारियां समझने में मदद करता है
बताते चलें कि इस दौरान उनकी सराहना की गई। समारोह के दौरान शेख Hamdan ने बताया कि ‘Day for Dubai Majlis’ नामक पहल की शुरुवात की गई है। जो कि लोगों को सामाजिक जिम्मेदारियां समझने में मदद करता है। इस पहल के तहत हर एक आदमी को साल में एक दिन अपना टैलेंट लोगों की भलाई में लगाने के लिए इस्तेमाल करना होता है।