अब दूसरे अमीरात की द्वारा भी जारी किए गए वीजा पर अबू धाबी में प्रवेश की अनुमति
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्विटर के माध्यम से यात्रियों को जानकारी देते हुए बताया कि अब दूसरे अमीरात की द्वारा भी जारी किए गए वीजा पर अबू धाबी में प्रवेश की अनुमति है।
Passengers holding visas issued by other Emirates can enter Abu Dhabi by adhering to the protocols mentioned below👇
— Air India Express (@FlyWithIX) September 9, 2021
**Kindly check the latest travel guidelines on the official govt website of your destination & read them well before planning your journey.@IndembAbuDhabi pic.twitter.com/VdvpWxJmOr
और क्या होंगे नियम?
इसके अलावा यात्रियों को एयरपोर्ट पर रैपिड पीसीआर टेस्ट कराना होगा। आइसीए की अनुमति भी आवश्यक है। प्रस्थान के 28 घंटे के अंतर का QR कोड वाला नेगेटिव पीसीआर टेस्ट, vaccination certificate जरूरी है।
अबू धाबी में प्रवेश के बाद फिर से एक पिछला टेस्ट किया जाएगा। टीकाकृत यात्रियों को चौथे और आठवें दिन पीसीआर टेस्ट की सलाह दी गई है।
जिन्होंने टीका नहीं लिया है उन्हें quarantine में रहना होगा
जिन्होंने टीका नहीं लिया है उन्हें quarantine में रहना होगा। ऐसे यात्रियों को wristband पहनना है और नौवें दिन पीसीआर टेस्ट कराना है।