लम्बे समय के बाद बहुत सारे देशों पर लगी पाबंदी को हटा लिया है
संयुक्त अरब अमीरात ने लम्बे समय के बाद बहुत सारे देशों पर लगी पाबंदी को हटा लिया है। लेकिन अभी फिलहाल यात्रा नियमों में धीरे धीरे सहूलियत दी जा रही है। पहले संयुक्त अरब अमीरात से बाहर ली गई वैक्सीन को यात्रा के लिए मान्यता नहीं दी गई थी। यानि कि उन यात्रियों को प्रवेश की अनुमति नहीं थी जिन्होंने UAE से बाहर टीकाकरण करवाया है।
संयुक्त अरब अमीरात के बाहर किए गए टीकाकरणों को भी मान्यता दी जाएगी
लेकिन अब Etihad एयरवेज से मिली जानकारी के अनुसार संयुक्त अरब अमीरात के बाहर किए गए टीकाकरणों को भी मान्यता दी जाएगी। यह नियम 20 अगस्त से लागु होगा। लेकिन ध्यान रहे कि आपने सिर्फ Sinopharm, Sinovac, Janssen, Pfizer, Sputnik V, Oxford-AstraZeneca और Moderna में से ही कोई वैक्सीन लिया हो।