‘Upskilling session’ का आयोजन किया गया
20 अगस्त को अजमान में इंडियन एसोसिएशन में दुबई में भारत के महावाणिज्य दूतावास द्वारा शुरु किय गए ‘Upskilling session’ का आयोजन किया गया। इसमें कामगारों को मदद की गयी ताकि वह खुद को और बेहतर बना सकें।
कामगारों की प्रतिभा को निखारने की पहल की गई
अजमान में कामगारों की प्रतिभा को निखारने की पहल की गई। अजमान के चार कंपनियों में काम करने वाले 50 से अधिक blue-collared कामगारों को बुनियादी बोली जाने वाली अंग्रेजी और कंप्यूटर कौशल की मुफ्त ट्रेनिंग दी गई।
श्रमिकों के कौशल विकाश उनके व्यक्तित्व को निखारने में काफी अहम योगदान देता है
महावाणिज्य दूत, डॉ अमन पुरी ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया और कहा कि श्रमिकों के कौशल विकाश उनके व्यक्तित्व को निखारने में काफी अहम योगदान देता है। अब तक इस पहल से कुल 300 मजदूरों को प्रशिक्षित करने में मदद मिली है।