वीजा और एंट्री परमिट को लेकर कई तरह का अपडेट जारी
संयुक्त अरब अमीरात में नए वीजा और एंट्री परमिट को लेकर कई तरह का अपडेट जारी कर दिया गया है। इस अपडेट से अरब में रहने और काम करने वाले प्रवासियों को तो फायदा होगा ही लेकिन जो यात्रा पर जाते हैं उनके लिए भी खास व्यवस्था है।
बताते चलें कि इस लिस्ट में कई ऐसे वीजा मौजूद हैं जो अगले महीने लागू होंगे और कई ऐसे हैं जो पहले से ही लागू हो चुके हैं।
Multi-entry tourist visa
इसके लिए स्पॉन्सर की जरूरत नहीं होती है और आवेदक यूएई में 90 दिन तक रह सकता है और अगले और 90 दिन के लिए बढ़ा सकता है।
ध्यान रहे कि आवेदन के पहले आवेदक के बैंक खाते में $4,000 (Dh14,700) रहना चाहिए।
गोल्डन वीजा
Exceptional talent, Scientists अलग अलग क्षेत्रों में महारत रखने वाले आदि दस वर्षीय गोल्डन वीजा के लिए अप्लाई कर सकते हैं। Startups वाले भी गोल्डन वीजा के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Family visa
इस वीजा के जरिए अपने बच्चों और परिजनों को स्पॉन्सर किया जा सकता है।
Job visa
इसके जरिए आप यूएई में जॉब की तलाश कर सकते हैं। इसके लिए स्पॉन्सर की भी जरूरत नहीं होती है।
Temporary work visa
अगर आपको यूएई में कोई temporary contract पर कम मिलता है तो इस वीजा के लिए आवेदन किया जा सकता है।
Business visa
बिना स्पॉन्सर और होस्ट के ही इस वीजा के लिए आवेदन किया जा सकता है। यह इन्वेस्टर और बिजनेसमैन के लिए काफी फायदेमंद है।