संयुक्त अरब अमीरात में वेटेरिनरी प्रतिष्ठानों के लिए नई गाइडलाइन जारी की गई है। अधिकारियों के द्वारा कहा गया है इन अस्पतालों में जो भी प्रोडक्ट कचरे के तौर पर निकलता है उसके डिस्पोजल अच्छी तरह किए जाने चाहिए। अधिकारियों का साफ-साफ कहना है कि अगर कोई ऐसा नहीं करता है तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

लगाया जाएगा जुर्माना
Ministry of Climate Change and Environment (MoCCAE) के साथ मिलकर Ajman Municipality ने अलग अलग इलाकों में जांच अभियान शुरू कर दिया है। Federal Law No. 9 of 2017 के अनुसार आरोपियों पर Dh10,000 से लेकर Dh500,000 तक का जुर्माना लगाया जाएगा। सभी clinics और pharmacies को इन नियमों का पालन करना जरूरी होगा।
वहीं इस जांच के दौरान veterinary pesticides के इस्तेमाल को लेकर भी जागरूक किया जाएगा ऐसा करना इसलिए भी जरूरी है ताकि कोई इसका गलत इस्तेमाल न कर पाए। जांच के दौरान अवैध veterinary products को जब्त भी किया जाएगा। कोई भी प्रोडक्ट एक्सपायर नहीं होना चाहिए।





