संयुक्त अरब अमीरात में रमजान को लेकर तैयारियों शुरू कर दी गई हैं। इस दौरान किसी को भी किसी तरह की दिक्कत न हो इसका ख्याल रखने के लिए नया अपडेट जारी कर दिया गया है। यूएई के इकॉनमी मिनिस्टर Abdullah bin Touq Al Marri के अनुसार इस बात का ख्याल रखा जाएगा कि बेसिक कंज्यूमर प्रोडक्ट की कीमत गलत तरीके से न बढ़ाई जाए।

मंत्री ने किया भ्रमण
बताते चलें कि इस बात को सुनिश्चित करने के लिए मंत्री ने खुद Union Coop, Lulu सहित 5 अलग अलग आउटलेट्स का भ्रमण किया है और कहा है कि 9 जरूरी बेसिक खाद्य प्रतिष्ठान जैसे कि cooking oil, eggs, dairy products, rice, sugar, poultry, legumes, bread और wheat की कीमत गलत तरीके से न बढ़ाई जाए।
इस दौरान यह सुनिश्चित किया जाएगा कि इन बेसिक प्रोडक्ट की कीमत नई प्राइसिंग पॉलिसी के अनुसार अधिक न बढ़ाई जाए। दिसंबर 2024 को मंत्रालय के द्वारा कहा गया था कि इन प्रॉडक्ट्स की कीमतों को डिटेल्स बिना अनुमति के नहीं बढ़ा सकते हैं।





