केवल 5 सालों में है क्रिएटिव सेक्टर को दोगुना कर लिया जाएगा
दुबई में “strategic programme” लॉन्च किया गया है। महामहिम Sheikh Mohammed bin Rashid Al Maktoum, Vice-President and Prime Minister of the UAE and Ruler of Dubai ने ट्विटर के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है। इस योजना की मदद से केवल 5 सालों में है क्रिएटिव सेक्टर को दोगुना कर लिया जाएगा। इससे यूएई में रचनात्मक लोगों की संख्या 70,000 से 150,000 हो जाएगी।
content, design और culture के क्षेत्र में प्रतिष्ठानों की संख्या दोगुनी हो जाएगी
बता दें कि दुबई में अभी ऐलान किया है कि 1,000 creators और artists को cultural visas दिया जाएगा। महामहिम ने बताया कि content, design और culture के क्षेत्र में प्रतिष्ठानों की संख्या दोगुनी हो जाएगी। इस क्षेत्र के जरिए जीडीपी 2.6 per cent से 5 फीसदी करने की योजना बनाई जा रही है।