3 अक्टूबर से नया वीजा सिस्टम लागू
अगले महीने 3 अक्टूबर, 2022 से नए तरह का VISA लागू होने वाला है। यह 5 वर्षीय वीजा बिना स्पॉन्सर के ही योग्य उम्मीदवारों को दी जाती है। Federal Authority for Identity Citizenship Customs and Ports Security (ICP) की घोषणा के मुताबिक जल्द ही यह वीजा लागू हो जाएगा और लोग इसका लाभ उठाने लगेंगे।
नए वीजा सिस्टम के तहत Green Visa, Jobseeker Visa और गोल्डन वीजा होल्डर्स को भी कई तरह की एडिशनल सुविधाएं दी गई हैं।
5 वर्षीय Green Visa की क्या खासियत है?
बताते चलें कि इस वीजा के लिए किसी स्पॉन्सर की जरूरत नहीं होगी। आवेदक अपने फर्स्ट डिग्री रिलेटिव को स्पॉन्सर कर पाएंगे। ग्रीन वीजा को तीन कैटेगरी में रखा गया है। स्किल कामगारों के लिए, सेल्फ एंप्लॉयड के लिए और इन्वेस्टर या कमर्शियल पार्टनर के लिए।