एक नजर पूरी खबर

  •  यूएई के समुद्री इलाके में घुसी आठ नौकाएं
  • क्रिटिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड कोस्टल प्रोटेक्शन अथॉरिटी ने किया खुलासा
  • सख्ती से लागू किए गए समुद्री दायरे के नियम

Eight illegal fishing boats, caught entering UAE water area

एक क्रिटिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड कोस्टल प्रोटेक्शन अथॉरिटी (CICIPA) ने सोमवार को दोपहर 12 बजे सर बू नायर द्वीप के उत्तर पश्चिम में संयुक्त अरब अमीरात के प्रादेशिक समुद्री इलाके में प्रवेश करने वाली कई नौकाओं पर गश्त लगाई। इस दौरान उन्होंने अपने इलाके में अवैध रूप से घुसी आठ नौकाओं को रोका।

गौरतलब है कि तटरक्षक नौकाओं ने मछली पकड़ने वाली नौकाओं को रोकने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने आदेशों का पालन नहीं किया और जबरन यूएई के समुद्री एरिया में घुसने की कोशिश की।

UAE NEWS

इस मामले पर CICPA ने बताया कि अपराध के स्थल पर तीन पीछा और सहायता नौका तैनात की गई थी, जहां जांच के दौरान यह पुष्टि की गई थी कि मछली पकड़ने की आठ अवैध नावें थीं।

यूएई की नौकाओं ने मछली पकड़ने के जहाजों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने आदेशों का पालन नहीं किया और इसलिए उन्हें पकडा गया और सख्ती से नियम लागू किए गए।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.