एक नजर पूरी खबर

  • केंद्रीय फिलीपींस में 6.7 तीव्रता का भूकंप आया
  • भूकंप सुबह 8:03 बजेबिस्कोल क्षेत्र में मसाबेट द्वीप के निकट रहा
  • भकंप की तीव्रता से डरकर सड़को पर उतरे लोग

earthquake in central Philippines

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक मंगलवार को तड़के केंद्रीय फिलीपींस में उथला 6.7 तीव्रता का भूकंप आया, हालांकि सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं हुई या नुकसान की तत्काल रिपोर्ट नहीं आई।

बता दे भूकंप सुबह 8:03 बजे (4.03 बजे, यूएई) बिस्कोल क्षेत्र में मसाबेट द्वीप के 68 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में आया। हालाकि यूएसजीएस ने एक बयान में कहा, “हताहतों और नुकसान की कम संभावना है।”
earthquake hits central Philippines

गौरतलब है कि इस क्षेत्र में हाल ही में भूकंपों ने भूस्खलन और द्रवीकरण जैसे माध्यमिक खतरों को बढ़ा दिया है, जिसे लेकर कई बार चेतावनी भी जारी की गई है। भूकंप की तीव्रता इतनी तेज थी कि पड़ोसी पश्चिमी विसय में इलोइलो शहर में, मास्बेट के दक्षिण-पश्चिम में लगभग 400 किलोमीटर (250 मील), निवासी अपने घरों से भाग गए और सड़को पर उतर आए।

 

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.