अब फिर कब मिलेगी यूएई में लंबी छुट्टी?
संयुक्त अरब अमीरात में साल की पहली लंबी छुट्टियां करीब खत्म होने वाले है। यूएई में निवासियों और प्रवासियों को साल के पहली लंबी छुट्टी Eid Al Fitr के मौके पर मिली थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में निवासियों को फिर से लंबी छुट्टी का आनंद मिलेगा। यूएई के पब्लिक हॉलिडे के कैलेंडर के आधार पर यह संभावना जताई जा रही है।
बताते चलें कि अगली लंबी छुट्टी Arafah Day और Eid Al Adha के मौके पर लोगों को मिलने वाली है। इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक यह तिथि Zul Hijjah 9 से लेकर 12 तक होगी यानी कि लगातार 4 दिन की लंबी छुट्टी मिलेगी।
मिल सकती है 4 से 6 दिन की छुट्टी
दरअसल, Arafah Day और Eid Al Adha के मौके पर लोगों को 4 से 6 दिन तक की छुट्टी मिल सकती है। मून साइटिंग के हिसाब से अगर यह त्योहार वीकेंड के आस पास पड़ता है तो नागरिकों को 6 दिन तक की छुट्टी मिल सकती है।
एस्ट्रोनॉमिक एक्सपर्ट के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि Zul Hijjah का महीना सोमवार, 19 जून को पड़ने वाला है। इसके आधार पर माना जा रहा है कि Eid Al Adha, बुधवार 28 जून को पड़ेगा। Arafah Day, मंगलवार, 27 जून को पड़ेगा। इसलिए नागरिकों को छुट्टी 27 जून से लेकर 30 जून तक मिल सकती है।