बनाया जायेगा नया रेलवे मार्ग, यात्रियों को कई तरह से सहूलियत
संयुक्त अरब अमीरात और ओमान के बीच यात्रा करना अब और आसान हो जाएगा। दरअसल, ओमान और यूएई के बीच एक एग्रीमेंट साइन किया गया है जिसके तहत रेलवे नेटवर्क की शुरुवात की जाएगी। यह UAE-Oman Rail Network 303km का होगा, जो कि यात्रियों की सुविधा के लिए $3 billion की लागत से बनाया जायेगा।
व्यापार के नए अवसर
बताते चलें कि इसके साथ यात्रियों को तो सहुलियत मिलेगी ही और मार्केट में भी बेहतरी होगी। प्राईवेट सेक्टर में निवेश और व्यापार के नए अवसर मिलेंगे। साथ ही अलग अलग क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। दोनों देशों के बीच व्यापारिक कार्यों में मजबूती स्थापित होगी।
अंतराष्ट्रीय स्तर पर सुरक्षा और समय की भी होगी बचत
यात्रियों के लिए यह इस तरह भी फायदेमंद होगा कि उनके समझ की बचत होगी। यह ट्रेन 200 km per hour की स्पीड से चलेगी। Sohar और Abu Dhabi के बीच यात्रा ने केवल 100 मिनट ही लगेगा। Sohar और Al Ain के बीच यात्रा के केवल 47 मिनट ही लगेगा।