Uae overstay visa regulations fraud news alert
दुबई General Directorate of Residency and Foreigners Affairs (GDRFA) के द्वारा सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहे एक खबर को लेकर अपडेट जारी किया गया है। यह बताया गया है कि सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही खबर झूठ है। दरअसल इस खबर में ओवरस्टे वीजा फाइन को लेकर अपडेट दिया गया है।
क्या कहा जा रहा है सोशल मीडिया पर फैल रही इस खबर में?
बताते चले कि सोशल मीडिया में फैल रही इस खबर में यह कहा जा रहा है कि Dubai immigration के द्वारा यह घोषणा की गई है कि ओवर स्टे पॉलिसी में जल्द ही नियमों में बदलाव किया जाएगा। जो भी व्यक्ति 5 दिन से अधिक ओवर स्टे करता है तो उस पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। यह भी कहा गया है कि प्रतिबंध के पहले इस किसी तरह की जानकारी नहीं दी जाएगी।
उनका नाम ब्लैक लिस्ट में डाल दिया जाएगा। आगे वह किसी भी तरह के वर्क वीजा के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे और हमेशा के लिए देश निकाले जाएंगे। इस खबर में कहा जा रहा है कि यात्रियों को अपने एजेंट से तुरंत इस मामले में संपर्क करना चाहिए।
क्या है इस खबर की सच्चाई?
अधिकारियों के द्वारा बताया गया है कि यह खबर पूरी तरह से फ्रॉड है और ओवर स्टे नियमों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जा रहा है।