संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह में पार्क से संबंधित नियमों की जानकारी दी गई है जिसमें बताया गया है कि पार्क एंट्री कार्ड लेने के बाद पार्क में किसी भी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति होगी। Park में एंट्री के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज को प्रस्तुत करना होगा। पार्क एंट्री कार्ड का शुल्क Dh15 लगेगा।
कार्ड आवेदन की क्या होगी प्रक्रिया?
कार्ड आवेदन की प्रक्रिया की बात करें तो सबसे पहले Sharjah Municipality website – portal.shjmun.gov.ae पर जाना होगा। इसके बाद ‘smart services’ पर क्लिक करना होगा। फिर ‘parks and recreational areas’ category सिलेक्ट करें। फिर ‘request for issuance or renewal of park entry card’ पर क्लिक करें। फिर एंटर सर्विस पर क्लिक करें।
फिर सारे डिटेल भरने के बाद दस्तावेज सबमिट करें। आवेदक के पास Emirates ID की कॉपी, lease contract या electricity bill की कॉपी होनी चाहिए। कुछ रेजिडेंस के पास ‘to whom it may concern’ document भी होना चाहिए। Entry कार्ड की आवेदन प्रक्रिया बेहद ही आसान है।