दुबई में Parkin PJSC के द्वारा एक नया मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया है। सोमवार को यह ऐप लॉन्च किया गया है। इस ऐप में कई ऐसे फीचर्स हैं जो लोगों का जीवन आसान बनाते हैं। इस ऐप के जरिए ‘park now, pay later’ option और real-time parking finder को लॉन्च किया गया है।
कैसे ज्वाइन कर सकते हैं इस ऐप को?
बताते चलें कि इस बात की जानकारी दी गई है कि Parkin app को आसानी से iOS और Android platforms में से कहीं से डाउनलोड कर सकते हैं। यह कहा गया है कि real-time parking finder की मदद से आसानी से पार्किंग स्पेस की जानकारी मिल सकेगी और वह on-street और off-street parking options के बारे में पता कर सकेंगे।
इस आपकी मदद से पहले से ही पार्किंग की एडवांस बुकिंग की जा सकेगी। वहीं वाहन चालकों की सुरक्षा के लिए अलग-अलग स्थान पर अभियान चलाकर उन्हें जागरूक किया जा रहा है। लोगों से अपील की गई है कि उन्हें किसी भी तरह से यातायात नियमों का उल्लंघन नहीं करना चाहिए।