पूर्ण रूप से टीकाकृत हैं तो नेगेटिव PCR test result की जरूरत नहीं
अगर कोई यूएई में यात्रा कर रहा है और पूर्ण रूप से टीकाकृत हैं तो नेगेटिव PCR test result की जरूरत नहीं है। जिन्होंने टीका नहीं लिया है उन्हें 48 घंटे के अंदर किया गया नेगेटिव पीसीआर टेस्ट प्रस्तुत करना होगा।
यात्रियों को QR Code वाला टीकाकरण सर्टिफिकेट दिखाना होगा। World Health Organisation (WHO) और UAE के द्वारा मान्यता प्राप्त वैक्सीन ही लेना जरूरी है। Emirates और Etihad एयरलाइन ने भी यात्रा को लेकर नए गाइडलाइन जारी किए गए हैं।
इन देशों को मिली है छूट
इसके अलावा कुछ देशों को रैपिड पीसीआर टेस्ट कराने की जरूरत नहीं है। बताया गया है कि एयरपोर्ट पर प्रस्थान के पहले रैपिड पीसीआर टेस्ट कराने की जरूरत नहीं है। इन देशों के लिस्ट में भारत सहित पाकिस्तान, नेपाल, Kenya, श्रीलंका, बांग्लादेश, Egypt और Uganda शामिल है।