यूएई में पासपोर्ट को लेकर परेशान होने की आवश्यकता नहीं
संयुक्त अरब अमीरात में पासपोर्ट को लेकर परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। कई बार लोगों को पासपोर्ट ना होने के कारण कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अगर किसी यात्री का पासपोर्ट हाल ही में एक्सपायर होने वाला है तो उसे अधिक परेशान होने की जरूरत नहीं है।
पासपोर्ट रिन्यूअल के मामले में अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि Federal Authority for Identity, Nationality, Customs, and Port Security की तरफ से सेवा दी जाती है जिसकी मदद से काफी कम समय में यात्रियों का पासपोर्ट बनाकर तुरंत दे दिया जाता है।
चार स्टेप के अंदर बना कर दे दिया जाता है पासपोर्ट
अगर आपके साथ भी ऐसी कोई परेशानी होती है तो घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि चार स्टेप के अंदर सारी प्रक्रिया पूरी कर दी जाती है। अगर यात्री अपनी सारे सही दस्तावेज प्रस्तुत करता है और शुल्क जमा करता है तो। इस प्रक्रिया को 48 घंटे के अंदर ही उसे नया पासपोर्ट दे दिया जाता है।
इस प्रक्रिया को ऑनलाईन या customer happiness centre जाकर पूरा किया जा सकता है। Digital Identity (UAEPASS) में रजिस्ट्रेशन के बाद अपना पर्सनल अकाउंट रजिस्टर करना होगा फिर लॉगिन करने के बाद सेवा चुननी होगी। एप्लीकेशन डाटा भरने के बाद शुल्क चुकाना होगा। इसकेे अलावा Customer Happiness Center में जाकर टिकट लेकर इंतजार करना होगा। सारे डॉक्यूमेंट को जमा करना होगा और शुल्क चुकाना होगा।