संयुक्त अरब अमीरात में Passport की वैधता को लेकर नई अपडेट जारी की गई है जिसकी मदद से निवासियों की जिंदगी आसान बनाई जाएगी। Federal Authority for Identity, Citizenship, Customs, and Port Security के द्वारा अमीरातियों को अब जो पासपोर्ट जारी किया जा रहा है उसकी वैधता को 5 साल से बढ़कर 10 साल कर दियागया है।
Passport की वैधता को बढ़ाकर किया गया 10 साल
बताते चलें कि Director General of the Authority, Major General Suhail Saeed Al Khaili के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि 8 जुलाई से यह नियम लागू कर दिया गया है। जिसमें नागरिक की उम्र 21 वर्ष या इससे अधिक हो चली है उनके पासपोर्ट की वैधता 10 साल होगी।
यह भी कहा गया है कि Emirati passport में नए तकनीकी फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है जिसकी मदद से उसकी सुरक्षा होती है। इसमें पेपर की जगह “polycarbonate” technology का इस्तेमाल किया गया है। इसकी मदद से पासपोर्ट में किसी तरह के डैमेज करना संभव नहीं है।