बड़ी संख्या में संयुक्त अरब अमीरात में काम करने वाले प्रवासियों के लिए अच्छी खबर है। प्रवासियों के लिए आसान और बेहतर यात्रा सुविधा प्रदान करने के लिए नई विमान की घोषणा की गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Akasa Air के द्वारा मुंबई और अबू धाबी के लिए दैनिक डायरेक्ट फ्लाईट की सुविधा प्रदान की जाएगी।
कब से शुरू हो रही है Flight?
Flight का संचालन 11 जुलाई 17:05hrs IST से Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport से शुरू किया जा चुका है जो कि अबू धाबी के Zayed International Airport पर 18:50 hrs AST में पहुंचा।
Akasa Air, के Co-Founder, Neelu Khatri ने यह कहा है कि दोनों देशों के बीच विमान के संचालन की शुरुआत से वह काफी ज्यादा खुश है और इससे भारतीय यात्रियों को कम कीमत में बेहतर यात्रा सुविधा प्रदान की जा सकेगी।
भारतीय कामगार यूएई के अलग अलग इलाकों जैसे कि शारजाह, दुबई में काम करते हैं। उनके आवागमन के लिए आसान सुविधा जरूरी है। कम और अफोर्डेबल प्राइस में यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा सेवा प्रदान की जा रही है।