7 और 12 वर्ष के बच्चे गायब हो गए थे
Al Ain में दो बच्चे गुम हो गए थे जिन्हें अधिकारियों ने ढूंढ कर उनके परिजनों को सौंप दिया है। बुधवार को अबु धाबी पुलिस ने बताया कि 7 और 12 वर्ष के बच्चे गायब हो गए थे। उनके गुम हो जाने की खबर सोशल मीडिया पर फैल गई थी।
पिता ने इस बाबत Al Ain Police Operations Room में शिकायत दर्ज कराई थी
खबर मिलते ही अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी। दोनों बच्चों के पिता ने इस बाबत Al Ain Police Operations Room में शिकायत दर्ज कराई थी। दोनों बुधवार को घर छोड़कर गए थे और वापस नहीं आए थे। गनीमत रही कि दोनो मिल गए और सही सलामत हैं।