पूरी खबर एक नजर,
- पार्किंग लॉट को लेकर नियमों में बदलाव
- वाहन पार्किंग का लिमिट तय किया गया
पार्किंग लॉट को लेकर नियमों में बदलाव किया गया है
दुबई में पार्किंग लॉट को लेकर नियमों में बदलाव किया गया है। Sheikh Hamdan bin Mohammed bin Rashid Al Maktoum, Crown Prince of Dubai and Chairman of The Executive Council of Dubai, ने सोमवार को इससे जुड़े नियमों में संशोधन किया है। बताया गया है कि अब सभी पार्किंग लॉट रविवार को निशुल्क रहेंगे और शुक्रवार को निशुल्क नही रहेंगे।
यह होगी लिमिट
बताते चलें कि सड़क किनारे लगातार 4 घंटे से अधिक देर तक वाहन को पार्क नहीं किया जा सकता है। पार्किंग लॉट में 24 घंटे से अधिक देर तक वाहन को पार्क नहीं किया जा सकता है। Multi-storey में भी 30 से अधिक दिन के लिए वाहन को पार्क नहीं किया जा सकता है।
इतनी देर के लिए लागू होगा शुल्क
अब पार्किंग शुल्क रविवार और पब्लिक हॉलीडे को छोड़कर सुबह 8 से रात दस बजे तक केवल 14 घंटे तक के लिए ही लागू होगा।