संयुक्त अरब अमीरात में रमजान को लेकर नई गाइडलाईन जारी कर दी गई है। दुबई में पार्किंग और निशुल्क Salik timings और मेट्रो की जानकारी दी गई है। बुधवार को Roads and Transport Authority (RTA) के द्वारा रमजान के पवित्र महीने के दौरान चेंज किए गए टाईम की जानकारी दी गई है।

जारी की गई नई टाईमिंग
बताते चलें कि रोड और ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के द्वारा जो जानकारी दी गई है उसमें बताया गया है कि दुबई मेट्रो के Red और Green lines का संचालन 5am से लेकर 12 midnight तक किया जाएगा। मेट्रो का संचालन सोमवार से लेकर गुरुवार तक और शनिवार को सुबह 5:00 बजे से लेकर मध्य रात्रि 12:00 बजे तक किया जाएगा।
वहीं शुक्रवार की टाईमिंग की बात करें तो मेट्रो का संचालन 5am से लेकर 1am तक किया जाएगा। रविवार को इसका संचालन 8am से लेकर 12 midnight तक किया जाएगा। वहीं वाहन चालकों को फ्री पार्किंग की भी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। फ्री पार्किंग की सेवा सोमवार से शनिवार तक शाम 6 बजे से रात 8:00 बजे तक दी जाएगी वहीं रविवार को पूरे दिन की छुट्टी रहेगी।




