पूरी खबर एक नजर,
- रमजान को लेकर कई तरह की गाइडलाइन जारी
- सामाजिक और धार्मिक स्तर के सभी सुरक्षा उपायों को शामिल किया गया
- फास्ट के पहले डॉक्टर से संपर्क जरूर कर लेना चाहिए
रमजान को लेकर कई तरह की गाइडलाइन जारी की गई है
अबू धाबी में रमजान को लेकर कई तरह की गाइडलाइन जारी की गई है। इन सभी नियमों को मानना जरूरी है। Abu Dhabi Emergency, Crisis and Disasters Committee, Department of Health – Abu Dhabi और Abu Dhabi Public Health Center (ADPHC), ने मिलकर एहतियात नियमों को मंजूरी दी है जिसका पालन करना अनिवार्य है।
मंत्रालय ने बताया है कि इन नियमों में सामाजिक और धार्मिक स्तर के सभी सुरक्षा उपायों को शामिल किया गया है। घर के अंदर मास्क लगाना जरूरी है। इसके अलावा सामाजिक दूरी, बार बार हांथ धोना और सैनिटाइज करना आवश्यक है।
रमजान टेंट सिर्फ उन्हीं लोगों को लगाने की अनुमति है जिन्होंने परमिट लिया है
मस्जिदों में भी इन नियमों का पालन करना आवश्यक है। यहां भी फेस मास्क लगाना, सामाजिक दूरी का पालन करना, खुद के मैट का इस्तेमाल करना आदि जरूरी है। इसका भी ध्यान रखा जाना चाहिए कि रमजान टेंट सिर्फ उन्हीं लोगों को लगाने की अनुमति है जिन्होंने परमिट लिया है।
इसके अलावा ऐसे लोग जो कोरोना संक्रमित रह चुके हैं उन्हें फास्ट के पहले डॉक्टर से संपर्क जरूर कर लेना चाहिए। वहीं iftar और suhur में केवल घर वालों तक ही सीमित रखने की सलाह दी गई है।