पूरी खबर एक नज़र,
- प्रवासियों को पासपोर्ट पर रेजिडेंसी वीजा का स्टाम्प लगाने की की जरूरत नहीं होगी
- पासपोर्ट नंबर या अमीरात आईडी के द्वारा रेजिडेंसी वेरिफाई कर सकते हैं
प्रवासियों को पासपोर्ट पर रेजिडेंसी वीजा का स्टाम्प लगाने की की जरूरत नहीं होगी
UAE में अब प्रवासियों को पासपोर्ट पर रेजिडेंसी वीजा का स्टाम्प लगाने की की जरूरत नहीं होगी। यह नियम उन रेजिडेंसी डॉक्यूमेंट के लिए लागू होगा जो 11 अप्रैल के बाद जारी किए गए हैं। Federal Authority for Identity, Citizenship, Customs and Port Security ने बताया है कि रेजिडेंट का अमीरात आईडी ही उसका रेसीडेंसी होगा।
अमीरात आईडी में रेजिडेंसी से जुड़ी सभी जानकारी रहती है
बताया गया है कि अमीरात आईडी में रेजिडेंसी से जुड़ी सभी जानकारी रहती है। एयरलाइन भी पासपोर्ट नंबर या अमीरात आईडी के द्वारा रेजिडेंसी वेरिफाई कर सकते हैं। बताया गया है कि इस कदम के जरिए लोगों को बेहतर सुविधा देने की कोशिश की जा रही है।
प्रवासियों के पासपोर्ट पर Residency visa का स्टिकर लगाया जाता है। प्रवासी के मेडिकल टेस्ट के बाद यह प्रक्रिया शुरू होती है।