संयुक्त अरब अमीरात में Roads and Transport Authority (RTA) के द्वारा रोड क्लोजर की घोषणा की गई है। कहा गया है कि Al Qudra में साइक्लिंग ट्रैक के कारण यह रोड बंद रहेगा। अधिकारियों के अनुसार रविवार 9 फरवरी 2025 को Desert Race के लिए इस रोड को बंद रखा जाएगा।
साइक्लिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है
दरअसल 9th Al Salam Cycling Championship का आयोजन किया जा रहा है। यह ट्रैक 7:00 am से लेकर 6:00 pm तक बंद रहेगा। इस बात की डिटेल RTA के द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी गई है। इस चैंपियनशिप का आयोजन Sarouq Al Hadid (52 km) और Al Ashoosh (57 km) ट्रैक पर किया जाएगा।
कहा गया है कि top 10 finishers को 44 financial prizes प्रदान किया जाएगा। इस दौरान वाहन चालकों को काफी सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्हें किसी भी कीमत पर यातायात नियमों का उल्लंघन नहीं करना चाहिए।